बंगाल में BJP के शुभेंदु अधिकारी ने TMC के खिलाफ भरी हुंकार, कहा- अब कमल खिलने के बाद ही सोऊंगा
बंगाल में BJP के शुभेंदु अधिकारी ने TMC के खिलाफ भरी हुंकार, कहा- अब कमल खिलने के बाद ही सोऊंगा।पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही रैलियों और बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने भाजपा में शामिल होकर बिल्कुल सही किया और जनता ने इसे मंजूर किया है।
शुभेंदु अधिकारी ने अपने गढ़ कांठी में विशाल रोड शो करते हुए घोषणा की कि वह आठ जनवरी को नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करेंगे। इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी ऐसा ही कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, ‘रोड शो दर्शाता है कि मैंने सही फैसला लिया और इसे जनता की मंजूरी मिली है।’