सांसद हिमाद्री सिंह की पहल के बाद ढीमरखेडा स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅक्टर की पदस्थापना
Advertisements
कटनी। तहसील मुख्यालय ढीमरखेडा के स्वास्थ्य केन्द्र में कोई डाॅक्टर पदस्थ नहीं होने से सैकड़ो ग्राम के लोगों को चिकित्सा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ढीमरखेडा स्वास्थ्य केन्द्र के लिए लंबे समय से डाॅक्टर पदस्थ करने की मांग की जा रही थी।
सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने बताया कि ढीमरखेडा स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅक्टर की पदस्थापना के लिए सांसद के संज्ञान में बात लाई गई थी,
जिस पर क्षेत्रीय सांसद हिमाद्री सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को चिकित्सक की पदस्थापना के निर्देश दिए थे।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी आदेश में डाॅक्टर सुनील कुमार पाराशर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी रीठी को आगामी आदेश तक स्वास्थ्य केन्द्र ढीमरखेडा में पदस्थ किया गया है ।
चिकित्सक की पदस्थापना से स्थानीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त कर सांसद हिमाद्री सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम का आभार जताया है।
Advertisements