कटनी की बेटियां साध्वी तथा सुरभि ने MPPSC परीक्षा में हासिल की सफलता
Advertisements
कटनी। कटनी की दो होनहार बेटियों ने अपने माता पिता, परिवार ही नहीं पूरे शहर का नाम रोशन किया है। आज जारी एमपीपीएससी के रिजल्ट में प्यारेलाल निगम, मां नंदनी निगम की होनहार बेटी साध्वी निगम ने जिले का नाम रोशन किया ।

साध्वी ने Mppsc लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की। वह कन्या महाविद्यालय की छात्रा हैं। उनके उज्जवल भविष्य की कामना ओर उनके परिवार को शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

इसी तरह पत्रकार जितेंद्र खरोटे की होनहार बेटी सुरभि ने भी एमपीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। सुरभि की इस सफलता पर पत्रकारों ने हर्ष जताया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Advertisements