जबलपुर में कार पलटने से बच्चों सहित 9 लोग घायल,
जबलपुर। जबलपुर के माढ़ोताल कटंगी बाईपास पर अस्था ढाबे के पास एक कार पलट गयी जिसमे सवार 8-9 लोग घायल हो गये।
सूचना पर कन्ट्रोलरूम जबलपुर डायल 100 मे तैनात आरक्षक (रेडियो) महेश कुमार ठाकुर और आरक्षक (रेडियो) आभा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना माढ़ोताल की एफ.आर.व्ही 21 में तैनात चालक हितेश एवं आरक्षक महेश पाण्डे को तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया, साथ ही घटित हुई घटना की जानकारी थाना प्रभारी माढोताल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा को दी गयी।
सूचना पर पहुंची एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक महेश पाण्डे को कार एमपी 17 सीसी 4755 में सवार बच्चों सहित 9 लोग घायल मिले जिसमे से 4 लोगों को अधिक चोटें थी जिन्हे तत्काल 100 डायल वाहन से एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाॅ सभी का उपचार चल रहा है। घटित हुई घटना की जांच की जा रही है।