FoodHealth

dalia_upma food खाने के बाद लगने वाली छोटी-छोटी भूख को मिटाने का क्विक एंड ईज़ी ऑप्शन है ‘दलिया उपमा’

सुबह वर्कआउट के बाद क्या खाएं जिससे बनाने में बहुत ज्यादा वक्त भी न लगे और खाने में हेल्दी भी हो, तो इसके लिए दलिया उपमा की रेसिपी है बेस्ट। जिससे बनाना, खाना दोनों है बेहद आसान।
कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

दलिया- 1 कप, पानी- 3 कप, प्याज बारीक कटे हुए- 1, हरी मटर- 1/2 कप, गाजर कटे हुए- 1, आलू छीला और कटा हुआ- 1, हरी मिर्च- 2, करी पत्ता- 6-7, हींग- चुटकी भर, हल्दी पाउडर- 1/8 टीस्पून, सरसों या राई- 1/2 टीस्पून, जीरा- 1/2 टीस्पून, नमक- स्वादानुसार, तेल- 2 चम्मच

इसे भी पढ़ें-  Pain Killer Dwai Goli Kharab: इन 61 दवाओं के नमूने जांच में फेल, दर्द नि‍वारक डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट और स्‍प्रे सहि‍त यह दवाई लेने से करें परहेज, देखें लि‍स्‍ट

विधि :

पैन गरम करें और आंच को मीडियम रखते हुए दलिया को हल्का भून लें और अलग रख दें। अब कड़ाही गर्म करें। इसमें सरसों, जीरा और करी पत्ता डालकर तड़काएं। फिर इसमें हींग, प्याज, आलू, गाजर और मटर डालकर 3-4 मिनट तक भूनें। अब इसमें पानी डालें फिर हल्दी और नमक डालें। पानी में उबाल आने दें। आंच को मीडियम कर दें। उबाल आने के बाद इसमें दलिया डाल दें और अच्छे से मिक्स कर ढककर सब्जियों के पकने तक और पानी पूरी तरह सूख जाने तक पकाएं। अगर कुकर में पका रहे हैं तो 2 सीटी आने तक रखें। अच्छी तरह मिक्स कर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें-  Pain Killer Dwai Goli Kharab: इन 61 दवाओं के नमूने जांच में फेल, दर्द नि‍वारक डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट और स्‍प्रे सहि‍त यह दवाई लेने से करें परहेज, देखें लि‍स्‍ट