जबलपुर में मंगलवार को मिले 36 कोरोना संक्रमित, इन क्षेत्रों के हैं निवासी
जबलपुर, आशीष शुक्ला। कोरोना से स्वस्थ होने पर मंगलवार 8 दिसम्बर को 39 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।
वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 475 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 36 नये मरीज सामने आये हैं।
आज डिस्चार्ज हुये 39 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 930 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.37 प्रतिशत हो गया है *कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक चौबीस घण्टे के दौरान आये 36 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 606 हो गई है।
पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 228 ही है *जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 448 रह गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 543 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये।
इन क्षेत्रों में रहने वाले हुए संक्रमित
मंगलवार आठ दिसम्बर को कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में ब्लॉक डी सत्यमेव जयते परिसर तहसील चौक निवासी 70 वर्षीय पुरूष, शारदा कॉलोनी शक्तिनगर निवासी 21 वर्षीय युवक एवं 51 वर्षीय महिला, मांटेकार्लो शोरूम सदर निवासी 40 वर्षीय महिला, मदनमहल निवासी 65 वर्षीय पुरूष, काँचघर घमापुर निवासी 26 वर्षीय युवक, वास्तु लाईन कॉलोनी सालीवाड़ा निवासी 41 वर्षीय पुरूष, मिशन कम्पाउंड निवासी 27 वर्षीय युवक, एमसीआई क्रिश्चियन कॉलोनी कटंगा निवासी 48 वर्षीय पुरूष 16 वर्षीय किशोर, ममता गारमेंट के सामने बड़ा फुहारा निवासी 60 वर्षीय महिला, आनन्द भवन पुराना कंचनपुर निवासी 28 वर्षीय पुरूष, नेहरू नगर निवासी 17 वर्षीय किशोर, गर्ल्स हॉस्टल मेडिकल कॉलेज निवासी 24 वर्षीय युवती, रानी नगर आधारताल निवासी 62 वर्षीय पुरूष, रामपुर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, मिलेनियम स्कूल के पास शास्त्री विहार दमोहनाका निवासी 52 वर्षीय पुरूष, ग्राम सर्रई गौर बरेला निवासी 61 वर्षीय पुरूष, ग्राम नर्रई गौर बरेला निवासी 27 एवं 22 वर्षीय युवक और 6 वर्ष का बालक, चरगवां टोला निवासी 13 वर्षीय किशोर और 6 वर्षीय बालक, ग्राम दिनारी खमरिया निवासी 30 वर्षीय पुरूष एवं 27 वर्षीय महिला, धनवन्तरी नगर निवासी 28 वर्षीय महिला, ग्राम देवरी निवासी 32 वर्षीय पुरूष, संजीवनी नगर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, हाथीताल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय पुरूष, संजीवनी नगर निवासी 60 वर्षीय पुरूष, आदर्श नगर निवासी 31 वर्षीय महिला, गुप्तेश्वर निवासी 53 वर्षीय पुरूष तथा सरस्वती कॉलोनी चेरीताल निवासी 22 वर्षीय युवक शामिल है।