Latest

कलेक्टर ने भरी मीटिंग में डांटा तो सीएचएमओ को आए चक्कर, छलके आंसू

इंदौर। कलेक्टर ने भरी मीटिंग में डांटा तो सीएचएमओ को आए चक्कर, छलके आंसू इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह की भरी मी‍टिंग में फटकार के बाद सीएमएचओ डॉक्टर प्रवीण जड़ि‍या की तब‍ियत खराब हो गई और वह रोते हुए मी‍टिंग छोड़कर चले गए। दरअसल नियमित बैठक के दौरान जब इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को इस बात का पता चला कि जननी सुरक्षा की 22 फाइलें अभी भी पेंडिंग हैं तो उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की।

जानकारी के मु‍ताबिक पिछले काफी दिनों से जड़ि‍या कलेक्टर के निशाने पर हैं। इससे पहले भी कई बार मनीष सिंह जड़‍िया को मी‍टिंग में डांट लगा चुके हैं। सोमवार को हुई एक बैठक में भी मनीष सिंह ने जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि अपना ट्रांसफर करा लो। आज भी एक बैठक के दौरान मनीष सिंह सबसे पहले जड़‍िया पर नाराज हुए।

नियमित बैठक के दौरान जब इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को इस बात का पता चला कि जननी सुरक्षा की 22 फाइलें अभी भी पेंडिंग हैं तो उन्होंने इस पर नारााजगी जाहिर की।#mpnews #indorenews #indorecollector #indorecmhohttps://t.co/uExDUhoM8g pic.twitter.com/ymvIJXIuV0

इसे भी पढ़ें-  Vidhan Sabha Election Exit Poll Result 2023 Live: 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? जानें- छत्तीसगढ़ में बराबरी की टक्कर, कांग्रेस को फायदा