jabalpurLatestमध्यप्रदेश

बेपरवाह लोग लापरवाह संचालक, होटल समदड़िया इन में सगाई समारोह में उड़ रही थीं कोविड नियमों की धज्जियां, फिर हुआ यह

जबलपुर। क्या लोग इतने लापरवाह हो सकते हैं जब कोरोना को लेकर शासन प्रशासन लगातार लापरवाही न बरतने की अपील कर रहा है तब जबलपुर की होटलों में कोरोना को दरकिनार कर जमकर विवाह या फिर इससे जुड़े उत्सवों में कोरोना गाइड लाईन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।

इसे भी पढ़ें-  Uttarkashi (Uttarakhand) Tunnel Collapse: सच हुई बाबा बौखनाग की भविष्यवाणी, बौख के पश्वा, माली, संजय डिमरी ने दिया था वचन

ऐसा ही नजारा तहसीलदार रांझी स्वाति सूर्य के नेतृत्व में आज सोमवार की रात की गई आकस्मिक कार्यवाही में देखने को मिला जब होटल समदड़िया इन मे एक सगाई समारोह में लोग कोविड नियमों को नजरअंदाज करते नजर आए।

रिंग सेरेमनी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं पाये जाने पर समदडिया इन होटल के मैनेजर शांतनु बोस पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इसे भी पढ़ें-  सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगी स्कूल, कटनी कलेक्टर ने जारी किया आदेश

तहसीलदार रांझी के मुताबिक समारोह में शामिल लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाइश भी दी गई ।