Coronaमध्यप्रदेश

सागर में करोना संक्रमण का आंकड़ा हुआ 5 हजार के पार, आज मिले 28 पॉज़िटिव

सागर, आशीष शुक्ला। सागर जिले में करोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा अब तक 5 हजार को पार कर चुका है।

आज सोमवार को पॉज़िटिव मरीजों की संख्या फिर बढ़त पर रही है। आज आई रिपोर्ट में जिले में 28 पॉज़िटिव मरीज मिले हैं।वहीं जिले में अब तक पॉज़िटिव संक्रमितों की संख्या 5016 हो गई है। सुखद खबर यह है कि संक्रमण से आज किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ सुमित रावत द्वारा यश भारत को दी गई जानकारी के अनुसार आज बीएमसी की लेब से 10 भोपाल से 2 अहमदाबाद 15 और नागपुर से 1 सैंपल की रिपोर्ट में कुल 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सागर समेत बीना बंडा बेलई और देवरी के मरीज शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-  फकीर से चप्पल तक खाई फिर भी 60 हजार से हार गए सकलेचा