jabalpurLatest

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 56 व्यक्ति डिस्चार्ज, 49 नए पॉजिटिव मिले

जबलपुर, आशीष शुक्ला। कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार 7 दिसम्बर को 56 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।

वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 881 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 49 नये मरीज सामने आये हैं।

आज डिस्चार्ज हुये 56 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 891 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.33 प्रतिशत हो गया है।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: 5 दिसंबर से रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेन निरस्त

कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक चौबीस घण्टे के दौरान आये 49 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 570 हो गई है।

पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 228 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 451 रह गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 570 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये।

इसे भी पढ़ें-  LIVE MP Exit Poll 2023 Update: आजतक एक्सिस माय इंडिया सर्वे में भाजपा पर सीटों की बरसात 162 BJP, 90 पर Congress