FEATURED

किसान आंदोलन: विपक्ष हुआ एकजुट तो आक्रामक हुई भाजपा, जानिए किन मुद्दों पर कटघरे में हैं विरोध करने वाले

किसान आंदोलन: विपक्ष हुआ एकजुट तो आक्रामक हुई भाजपा, जानिए किन मुद्दों पर कटघरे में हैं विरोध करने वाले कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसके समर्थन में किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। देशभर में किसानों द्वारा बुलाए गए इस बंद को समर्थन मिल रहा है और इसके साथ ही तमाम राजनीतिक पार्टियां किसानों के समर्थन में सामने आ गई हैं। इन राजनीतिक पार्टियों के लामबंद होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी इस पर अपना कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है। आज इस संबंध में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया और उनकी नियत पर सवाल खड़े किए। भाजपा के इन नेताओं ने जिन मुद्दों को उठाने का प्रयास किया वो निम्न प्रकार हैं- 

इसे भी पढ़ें-  Gold and Silver Price in MP वैवाहिक सीजन में सोने चांदी के ऊंचे दामों की वजह से ग्राहकी अटकने लगी

विपक्ष कर रहा अपना वजूद बचाने की कोशिश
किसान आंदोलन के नेताओं ने साफ-साफ कहा है कि राजनीतिक लोग हमारे मंच पर नहीं आएंगे। हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन ये सभी कूद रहे हैं, क्योंकि इन्हें भाजपा और नरेंद्र मोदी जी का विरोध करने का एक और मौका मिल रहा है। विपक्ष अपना वजूद बचाने की कोशिश कर रहा है।
2019 के चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल
भाजपा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने 2019 के चुनाव में अपने चुनाव घोषणा पत्र में साफ-साफ कहा है कि वो एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट एक्ट को समाप्त करेगी और किसानों को अपनी फसलों के निर्यात और व्यापार पर सभी बंधनों से मुक्त करेगी। अब क्या हुआ वो इससे पीछे क्यों हट रहे हैं।

शरद पवार की मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी पर सवाल
शरद पवार जब देश के कृषि और उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे तो उन्होंने देश के सारे मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मंडी एक्ट में बदलाव जरूरी है, निजी सेक्टर का आना जरूरी है, किसानों को कहीं भी अपनी फसल बेचने का अवसर मिलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: 5 दिसंबर से रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेन निरस्त

मुलायम के बहाने समाजवादी पार्टी पर निशाना
अखिलेश जी एग्रीकल्चरल स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट आई है। उसमें आपके पिता मुलायम सिंह यादव भी सदस्य हैं। उन्होंने भी उस रिपोर्ट में साफ-साफ कहा है कि ये बहुत जरूरी है कि किसानों को मंडियों के चंगुल से मुक्त किया जाए।

नए कानून को नोटिफाई करने पर ‘आप’ को घेरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा, ‘नए कानून को 23 नवंबर 2020 को दिल्ली सरकार ने गजट करके नोटिफाई कर दिया था। एक तरफ आप विरोध कर रहे हैं दूसरी तरफ नोटिफाई कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: राशन कार्ड वालों के ल‍िए मोदी कैब‍िनेट ने का बड़ा फैसला, 5 साल तक म‍िलेग यह सुव‍िधा