jabalpurLatest

जबलपुर में कलयुगी पिता पर नाबालिग बेटी के साथ गलत हरकत का आरोप

जबलपुर, शहपुरा भिटोनी। थाना शहपुरा की पुलिस ने 11 वर्षीय बालिका के बयान पर गलत हरकत करने के आरोप में सगे पिता को नामजद किया ।

पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में नाबालिग ने बताया कि कल रात में घर में सो रही थी अचानक मेरे पिता कब आ कर मेरे पास में सो गए मुझे मालूम नहीं चला जब मेरे साथ गलत हरकत करने लगा तो मैं चिल्लाई पास में सो रहे भाई और मां मेरे चिल्लाने पर उठ गए, तो तुरंत पिता घर से बाहर भाग गया ।

पुलिस ने बालिका के बयान पर आरोपी कमलेश सेन पिता रामू सेन शहपुरा वार्ड नंबर 9 निवासी के खिलाफ धारा 376 भारतीय दंड विधान 3.4.5 एम 5 .6 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।

इसे भी पढ़ें-  अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलि‍स की कार्रवाई: उमरि‍यापान में भारी मात्रा में शराब जब्‍त