katniLatest

Katni: अंधे मोड़ पर बहकी बाइक तालाब में समाई, 2 युवकों की मौत

कटनी, रीठी। रीठी थाना अंतर्गत ग्राम मूरपार रविवार-सोमवार की दरम्यानीरात तेज रफ्तार मोटर सायकल अंधे मोड़ पर बहक कर सड़क किनारे तालाब में गिर गई। जिसके कारण उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई।

रीठी थाना प्रभारी रोहित यादव से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हथकुरी निवासी 20 वर्षीय अजय काछी व 15 वर्षीय राजकुमार काछी टेंट का काम करते हैं तथा उन्होने ग्राम मूरपार में किसी के यहां वैवाहिक समारोह में टेंट लगाया था।

बताया जाता है कि दोनों एक मोटर सायकल में सवार होकर रविवार व सोमवार की दरम्यानीरात लगभग 10 बजे हथकुरी से टेंट व्यवस्था देखने ग्राम मूरपार जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें-  Vote Counting Room Rules: वोट गणना कक्ष में एंट्री के पहले रिटर्निंग अधिकारी के पास दि‍खाना होगा Identity Card

इसीदौरान गांव के बाहर अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार मोटर सायकल बहककर सड़क किनारे स्थित तालाब में समा गई और मोटर सायकल के नीचे दबने के कारण दोनों की मौत हो गई। आज सुबह शौचक्रिया के लिए तालाब पहुंचे ग्रामीणों ने अजय व राजकुमार के शव तालाब के अंदर मोटर सायकल में दबे देखे और इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसे भी पढ़ें-  Uttarkashi (Uttarakhand) Tunnel Collapse: सच हुई बाबा बौखनाग की भविष्यवाणी, बौख के पश्वा, माली, संजय डिमरी ने दिया था वचन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों युवकों के शव पीएम के लिए रीठी अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

खतरनाक है मोड़

जिस अंधे मोड़ पर यह दर्दनाक हादसा हुआ और दो लोगों की जान चली गई। उसे ग्रामीण बेहद खतरनाक बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मोड़ एकदम अंधा है तथा यातायात की द्रष्टि से बेहद खतरनाक है। यहां अब तक कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने इस अंधे मोड़ पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें-  Exit Poll Result Live Updates: राजस्‍थान में बन सकती है कांग्रेस की सरकार, भाजपा भी कम नहीं