सागर में करोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर : आज मिले 11 संक्रमित
सागर, आशीष शुक्ला। करोना संक्रमण की दहशत के बीच राहत की खबर है। रविवार को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट में कुल 11 नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें दो मरीज शाहगढ़ और बेगमगंज के शामिल हैं।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ सुमित रावत द्वारा यश भारत को दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को विभिन्न लेबों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनमें शाहगढ़ और बेगमगंज के एक एक मरीज के अलावा मकरोनिया क्षेत्र में दो, झंडा चौक गोपालगंज से दो, सनराइज टाउन से दो बाहुबली कॉलोनी रामपुरा तथा केशवगंज वार्ड से एक-एक मरीज शामिल है। जिले में अब तक 4985 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनमें 4035 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं तथा 144 का इलाज के दौरान निधन हो चुका है।