Katni Breaking: कुठला लमतरा इंड्रस्टीयल एरिया की दाल मिल में लगी आग, एक मजदूर की मौत, 2 फंसे
कटनी – कटनी के प्रमुख इंड्रस्टीयल एरिया की एक दाल मिल में भयंकर आग लगने से एक मजदूर की मौत की खबर मिल रही है। मृतक का नाम हरिओम सिंह निवासी जिला उमरिया बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने दमकल अभी भी यहां जुटा है। जबकि दो मजदूरों के फेक्ट्री के अंदर फंसे होने की खबर है
जानकारी के मुताबिक रात करीब 9 बजे दाल मिल में आग लगी।
भीषण आग में झुलस कर एक मजदूर की मौत हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ।
मोके पर कुठला पुलिस माधव नगर पुलिस फायर ब्रिगेड सहित क्षेत्र के लोग मौजूद है। लगभग 4 फायर ब्रिगेड गाड़ी पानी अभी आग बुझाने में लग गयी पर अभी भी आग काबू में नही आ पाया।
दाल मिल का नाम नारायण इंड्रस्टीज है। जो मजदूर अभी भी मिल के अंदर फंसे हैं उन्हें निकालने की कोशिश जारी है। इस क्षेत्र को लमतरा औधोगिक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
News updating..
You must be logged in to post a comment.