katniLatest

Katni Breaking: कुठला लमतरा इंड्रस्टीयल एरिया की दाल मिल में लगी आग, एक मजदूर की मौत, 2 फंसे

कटनी – कटनी के प्रमुख इंड्रस्टीयल एरिया की एक दाल मिल में भयंकर आग लगने से एक मजदूर की मौत की खबर मिल रही है। मृतक का नाम हरिओम सिंह निवासी जिला उमरिया बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने दमकल अभी भी यहां जुटा है। जबकि दो मजदूरों के फेक्ट्री के अंदर फंसे होने की खबर है

जानकारी के मुताबिक रात करीब 9 बजे दाल मिल में आग लगी।

इसे भी पढ़ें-  Election जिले के परिणामों में इस बार "लाडली बहना सरकार", देखें विजयी प्रत्याशियों के प्रमाणपत्र लेते फोटो

भीषण आग में झुलस कर एक मजदूर की मौत हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ।

मोके पर कुठला पुलिस माधव नगर पुलिस फायर ब्रिगेड सहित क्षेत्र के लोग मौजूद है। लगभग 4 फायर ब्रिगेड गाड़ी पानी अभी आग बुझाने में लग गयी पर अभी भी आग काबू में नही आ पाया।

इसे भी पढ़ें-  Election Katni Result Live Update: चौथे राउंड की मतगणना कंप्‍लीट, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक 4300 वोट से आगे, चौथे राउंड में बड़वारा के बीजेपी प्रत्याशी धीरेन्द्र 7987 वोट से लीड पर , जानि‍ए महाकौशल का पूरा अपडेट

दाल मिल का नाम नारायण इंड्रस्टीज है। जो मजदूर अभी भी मिल के अंदर फंसे हैं उन्हें निकालने की कोशिश जारी है। इस क्षेत्र को लमतरा औधोगिक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।

News updating..

 

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result 2023 Live : दूसरे राउंड की मतगणना कम्प्लीट, कटनी की चारों विधानसभा में BJP आगे