सागर के तीन प्रशासनिक अधिकारी भोपाल में हुए सीएम से सम्मानित
सागर, आशीष शुक्ला। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर के तीन प्रशासनिक अधिकारियों को भोपाल में स्वच्छता सेवा सम्मान से अलग अलग सम्मानित किया है।
इनमे सागर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इक्षित गढ़पाले और मकरोनिया नगरपालिका के पूर्व सीएमओ बीएस चौहान शामिल हैं। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर की विशेष उपस्थिति में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सागर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, छिंदवाड़ा नगर निगम के पूर्व कमिश्नर और वर्तमान में सागर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले तथा मकरोनिया बुज़ुर्ग नगरपालिका के पूर्व सीएमओ बीएस चौहान को भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उनके निकाय को संभाग स्तर पर प्रथम स्वच्छतम् निकाय होने का गौरव प्राप्त होने तथा इस कार्य में उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सम्बन्धित निकायों के महापौर व नपा अध्यक्ष भी सम्मानित हुए।