जबलपुर में कृषि विधेयकों की जानकारी देने वेबीनार 8 को सभी ग्राम पंचायतों में होगा वेबीनार
जबलपुर, आशीष शुक्ला। जिले के कृषकों को कृषि विधेयकों के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से । सभी जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे एनआईसी भोपाल के माध्यम से वेबीनार का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने आज एक आदेश जारी कर अधिक से अधिक किसानों को वेबीनार में शामिल कराने के निर्देश दिये हैं।
आदेश में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आपस में समन्वय कर अधिकाधिक किसानों को कृषि विधेयकों (फार्म एक्ट) की जानकारी प्रदान करने की व्यवस्था करे।