CoronajabalpurLatest

एक दिन की राहत के बाद जबलपुर में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, मिले 53 संक्रमित

जबलपुर, आशीष शुक्ला। जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 4 दिसम्बर को 61 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 473 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 53 नये मरीज सामने आये हैं मतलब एक दिन की राहत के बाद संक्रमण फिर बढ़ा है।

इसे भी पढ़ें-  Big Breaking कटनी एसपी आफिस में आरक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास

आज डिस्चार्ज हुये 61 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 694 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 94.95 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे के दौरान आये 53 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 421 हो गई है।

पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है *जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 226 ही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 501 रह गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 550 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

इसे भी पढ़ें-  Katni भीड़भाड़ वाले बाजार में बैल (नंदी) छत से गिरा