RBI: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक की 10 मुख्य बातें, जिनका आप पर पड़ेगा असर
RBI: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक की 10 मुख्य बातें, जिनका आप पर पड़ेगा असर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम लोगों को ईएमआई से कोई राहत नहीं दी है। आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और लगातार तीसरी बार प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया है। रेपो रेट कम होने का सीधा असर आपकी होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन की ईएमआई पर पड़ता है।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत गिरावट का अनुमान जताया।
दास ने कहा कि रिजर्व बैंक वित्तीय प्रणाली में जमाकर्ताओं का हित सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय बाजार व्यवस्थित तरीके से काम कर रहे हैं। वाणिज्यिक बैंक 2019-20 के लिये लाभांश का भुगतान नहीं करेंगे।