FEATURED

Diljit Dosanjh के बाद कंगना रनोट पर भड़के मीका सिंह, बोले- ‘शर्म आनी चाहिए.. थोड़ी भी तमीज़ बची है तो माफी मांगो

नई दिल्ली । देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट और पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजी दोसांझ की ट्विटर वॉर काफी चर्चा में आ गई है।

किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने एक बुजुर्ग महिला को फोटो ट्वीट कर उन्हें शाहीन बाग (CAA) प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। हालांकि बाद में उन्होंने वो ट्वीट कर दिया, लेकिन तब तक मामला बढ़ गया।

कंगना की इस टिप्पणी पर बुजुर्ग महिला जिनका नाम महिंदर कौर है, ने भी जवाब दिया। जिसके बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत ने बुजुर्ग दादी का वीडियो शेयर कंगना की क्लास लगा दी। हाल ही में दोनों के बीच जबरदस्त ट्विटर वॉर हुई। दिलजीत के बाद अब बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने भी कंगना के बयान के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और कहा है कि आपको शर्मा आनी चाहिए। मीका ने तो ये तक कहा कि अगर आपके अंदर थोड़ी भी तमीज़ है तो आपको बुजुर्ग दादी से माफी मांगनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: राशन कार्ड वालों के ल‍िए मोदी कैब‍िनेट ने का बड़ा फैसला, 5 साल तक म‍िलेग यह सुव‍िधा

मीका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो बुजुर्ग दादियों का एक फोटो शेयर किया है। फोटो के ऊपर कंगना का वो ट्वीट है जिसमें उन्होंने दादी की तुलना बिलकिस बानो से की थी। इस फोटो को ट्वीट करते हुए मीक ने लिखा, ‘मेरे दिल में कंगना के लिए बहुत सम्मान था।

इसे भी पढ़ें-  Gold Rate: डोमेस्‍ट‍िक मार्केट के सर्राफा बाजार में गोल्‍ड 62775 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा गया

बल्कि जब उनके ऑफिस में तोड़फोड़ हुई थी तब मैंने ट्वीट भी किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं गलत था। कंगना रनोट एक महिला होने के नाते आपको बुजुर्ग महिला के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। अगर आपके अंदर थोड़ी सी भी तमीज़ है तो माफी मांगो। आपको शर्म आनी चाहिए’।

इसे भी पढ़ें-  Dhar Crime: 18 साल की प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या, प्रेमी ने आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम