Latestमध्यप्रदेश

Bhopal: कोरोना योद्धा स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर पुलिस ने भांजी लाठी, चार महिलाएं घायल

भोपाल। कोरोना योद्धा कहे जाने वाले स्वास्थ्यकर्मी गुरुवार को जब अपनी मांगों को लेकर नीलम पार्क में एकजुट हुए तो प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान चार महिला स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भ्ार्ती कराना पड़ा। एक गर्भवती महिला स्वास्थ्यकर्मी प्रशासन के रवैये से इस कदर परेशान हुई कि बेहोश हो गई। उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। धरनास्थल से हटाने में नाकाम प्रशासन कुछ स्वास्थ्यकर्मियों को जेल भी ले गया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि कोरोना महामारी में जब हमारी जरूरत थी तो काम करा लिया और अब हमें निकाल दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Gold and Silver Price in MP वैवाहिक सीजन में सोने चांदी के ऊंचे दामों की वजह से ग्राहकी अटकने लगी

बता दें कि अप्रैल 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के तहत विभागीय नियमानुसार प्रशिक्षण देने के बाद तीन माह के लिए 6113 स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की गई थी जिसे नौ माह तक बढ़ाया भी गया। अब स्वास्थ्यकर्मियों को निकाला जा रहा है। कमचारियों की मांग है कि उन्हें स्थायी नियुक्ति दी जाए या उन्हें संविदा पर रखा जाए। नीलम पार्क में तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशासन ने गुरुवार को जाने के लिए कहा तो वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की मांग करने लगे। प्रदर्शन में प्रदेशभर से करीब 1200 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।

 

इसे भी पढ़ें-  Big Breaking कटनी एसपी आफिस में आरक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर हमारी नियुक्ति निरस्त कर दी जाती है तो हम बेरोजगार हो जाएंगे। प्रफुल्ल यादव ने कहा कि जब शासन को हमारी जरूरत थी तो सेवाएं लीं और अब बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि जहां एक तरफ विश्वभर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है, उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं मप्र की शिवराज सरकार उन पर बर्बर तरीके से लाठियां बरसा रही है, यह घटना बेहद निदंनीय व मानवीयता को शर्मसार करने वाली है।

इसे भी पढ़ें-  Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की अंतिम बैठक 30 को, सीएस बैंस को विदाई की अटकलें, अधिकारियों को भी बुलाया