राष्ट्रीय

यूपी में दर्दनाक हादसा, बस और टेंपो की टक्कर में छह यात्रियों की मौत, कई घायल

यूपी में दर्दनाक हादसा, बस और टेंपो की टक्कर में छह यात्रियों की मौत, कई घायल यूपी के बांदा जिले में गुरुवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। बांदा-चिल्ला रोड पर रोडवेज बस और टेंपो की भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए।  

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों को भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। 
डीएम आनंद कुमार सिंह ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस कानपुर से बांदा की ओर आ रही थी। आईजी के सत्यनारायण, एसपी डॉ. एसएस मीना, सीएमओ और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों में आशा बहू सुमित्रा को कानपुर रेफर किया गया है।
मृतकों में महेश तिवारी (32), रामाधीन वर्मा (40), लाल बहादुर सिंह (35), राज गोपाल वर्मा (40), लूशन प्रजापति (40), बिंदू (25) शामिल हैं। ये सभी देहात कोतवाली क्षेत्र के पपरेंदा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें-  कटनी नगर निगम प्रशासन की लापरवाही बेजुबानो पर भारी: खुले नाले में गिरी गौ माता को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर