CoronajabalpurLatest

जबलपुर में कम हुआ कोरोना, आज मिले 27 संक्रमित, 74 स्वस्थ हुए

जबलपुर, आशीष शुक्ला। जबलपुर में आज कोरोना संक्रमण में कमी दर्ज हुई है। कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 3 दिसम्बर को 74 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया, वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 525 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 27 नये मरीज सामने आये हैं।

इसे भी पढ़ें-  10000 के फरार इनामी बदमाश से जीआरपी पुलिस ने जब्त किए चोरी के 67 मोबाइल, चोरों से मोबाइल खरीद कर करता था विक्रय

आज डिस्चार्ज हुये 74 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 663 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 94.88 प्रतिशत हो गया है।

कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 27 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 368 हो गई है।

इसे भी पढ़ें-  Fog Safety Device For Train: कोहरे में भी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, लग रहा फॉग सेफ डिवाइस

बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 226 ही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 509 रह गये हैं। आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 561 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के बड़वारा में करंट लगने से ग्रामीण की मौत