jabalpurLatest

डुमना में पांच माह बाद शुरू हो जाएगी बड़े विमानों की आवाजाही

जबलपुर। शहर के डुमना एयरपोर्ट से मई-2021 में छोटे-बड़े विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इसलिए सभी कंपनियां अब तेज गति से अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करें। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के अधिकारियों ने यह निर्देश डुमना में विस्तारीकरण कार्य करने वाली कंपनियों को दिए हैं। इससे उम्मीद है कि डुमना में बड़े विमानों की आवाजाही भी जल्द शुरू होगी।

एयरपोर्ट के कर्मचारी बताते हैं कि कोरोना संक्रमण फैलने से डुमना एयरपोर्ट बंद हो गया था। करीब पौने दो माह इस एयरपोर्ट में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान डुमना के विस्तार कार्य भी बंद रहे, लेकिन अब इन कार्यों में गति आई है। ठेका कंपनियों के कर्मचारी टर्मिनल बिल्डिंग, टैक्सी-वे, रनवे का एक्सटेंशन, फायर स्टेशन आदि बनाने के काम में जुट गए हैं। एएआइ के निर्देश और प्रस्तावित कार्यों की डिजाइन पर ध्यान देकर कंपनियां काम कर रही हैं। इससे उम्मीद है कि डुमना एयरपोर्ट के सभी विकास कार्य तय समय से पहले ही हो जाएंगे।

डुमना की पुरानी सड़क होगी बंद:

इसे भी पढ़ें-  Exit Poll Result Live Updates: मध्‍यप्रदेश में 3 में से 2 एग्जिट पोल पर BJP की सरकार, 1 में कांटे की टक्कर

 

एएआइ व जिला प्रशासन ने डुमना के रनवे की लंबाई बढ़ाने और एयरपोर्ट से डुमना गांव जाने वाली सड़क को बंद करने का फैसला किया है। वर्तमान में रनवे का एक्सटेंशन दूसरे छोर से शुरू करके नागरिकों की आवाजाही के लिए सड़क खुली छोड़ दी गई है। यह पुरानी सड़क जल्द ही बंद कर दी जाएगी और यहां रनवे का एक्सटेंशन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: राशन कार्ड वालों के ल‍िए मोदी कैब‍िनेट ने का बड़ा फैसला, 5 साल तक म‍िलेग यह सुव‍िधा

नई सड़क का निर्माण जारी:

 

एएआइ का कहना है कि डुमना गांव के लोगों को आने-जाने के लिए नई सड़क डुमना-गधेरी बनाई जा रही है। प्रशासन ने यहां सिर्फ करीब 4 किलोमीटर लंबी यह सड़क बनाने का ठेका दिया है। इसके अलावा दूसरी सड़क बनाने की योजना नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: 5 दिसंबर से रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेन निरस्त

पीडब्ल्यूडी ने लिया जायजा:

 

डुमना में विभिन्न विस्तार कार्यों के चलते लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने क्षेत्र का जायजा लिया। इसमें अधिकारी डुमना-ककरतला सड़क बनाने सर्वे करते भी नजर आए। हालांकि यह सड़क बनाने शासन से मंजूरी नहीं मिल पाई है।