मध्यप्रदेश

पचेटी डैम में डूबने से 5 लोगों की मौत, CM शिवराज सिंह चौहान का मृतक परिवारों को 4 लाख रुपये देने का एलान

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले के पचेटी डैम में डूबने से पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताया है। दुख जताते हुए उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का एलान किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा,’आगर ज़िले के पचेटी डैम में डूबने से हुई पांच नागरिकों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। मैंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा 5 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता देने के निर्देश दिए हैं’।

इसे भी पढ़ें-  Aachar Sanhita Samapt: मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता MCC समाप्ति की ECI ने की घोषणा