अब इंदौर में अपराधी बब्बू और छब्बू की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
भोपाल । अब इंदौर में अपराधी बब्बू और छब्बू की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम ने बीते दिन यानी बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अपराधी बब्बू और चब्बू की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया। राज्य में अवैध अतिक्रमण और अपराधियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है।
भू-माफिया सुल्तान उर्फ बब्बू और शाबिर उर्फ छब्बू के आलीशान बंगला इंदौर के खजराना इलाके में स्थित थे। यह दोनों बंगला आस-पास में थे। दोनों ही आलीशान बंगलों को नगर निगम द्वारा जमींदोज कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दोनों बंगले नगर निगम से बिना नक्शा पास कराए बनवाए गए थे।
बताते चले कि बब्बू और छब्बू के खिलाफ पुलिस थानों में कई मामले पहले ही दर्ज हैं। दरअसल, दोनों बंगले नगर निगम से बगैर नक्शा पास कराए बनवाए गए थे। इसके अलावा बब्बू और छब्बू के खिलाफ पुलिस थानों में कई मामले पहले ही दर्ज हैं। दोनों अपराधियों ने ऑटो चालक से अपराध की दुनिया में कदम रखा और आज इंदौर शहर के बड़े भू-माफिया बन गए हैं।
दोनों बदमाशों ने खजराना इलाके में एक साथ प्रॉपर्टी का काम करना शुरू किया था और दोनों बदमाश कुछ ही सालों में इलाके के कुख्यात भू-माफिया बन गए। इससे पहले साल 2019 में भी बब्बू और छब्बू के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाई हो चुकी है। उस समय भी प्रशासन ने खजराना इलाके की कादर कालोनी स्थित बब्बू के मकान को तोड़ा था। इसके साथ ही बब्बू और छब्बू के एक फार्म हाउस और दुकान को भी उसी समय तोड़ा गया था।