jabalpur

डाकघर में है बचत खाता, तो 11 दिसंबर से पहले करना होगा ये काम, वर्ना होगा नुकसान

जबलपुर ।  पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को 500 रुपये का न्यूनतम बैलेंस 11 दिसंबर तक रखना होगा।

अगर 11 दिसंबर तक ग्राहकों के खाते में 500 रुपये नहीं होंगे तो उनसे मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाएगा। पोस्ट ऑफिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। अब पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकांउट में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करना अनिवार्य है।

मौजूदा पोस्ट ऑफिस नियमों के मुताबिक अगर वित्तीय वर्ष के अंत तक सेविंग अकाउंट में 500 रुपये बैलेंस नहीं पाया जाता है तो वित्त वर्ष के आखिरी दिन अकाउंट से 100 रुपये की मैनटेनेंस चार्ज वसूल लिया जाता है। ऐसे में अगर आप इस नुकसान से बचना चाहते हैं तो अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस रख लें।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Results 2023: जबलपुर में पश्चि‍म से भाजपा के राकेश सिंह को 4759 वोट से, कांग्रेस के तरुण भनोट को 45963

इंडिया पोस्ट ने अपने सेविंग्स अकाउंट ग्राहकों को मैसेज के जरिए भी यह सूचना दी है। मौजूदा समय में सेविंग अकाउंट के तहत ग्राहकों 4% की दर से सालाना ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Results 2023: जबलपुर में पश्चि‍म से भाजपा के राकेश सिंह को 4759 वोट से, कांग्रेस के तरुण भनोट को 45963