FEATURED

शादी के दो घंटे बाद टूट गया रिश्‍ता, जानें- ऐसा क्‍या हुआ कि थाने में दो दिन तक चली पंचायत

गोरखपुर । गोरखपुर में एक ऐसी शादी जो दो घंटे के भीतर ही टूट गई। शादी की रश्‍में पूरी हो गई थीं। बिदाई के लिए लड़की घर की चौखट से बाहर निकल चुकी थी, इसी बीच एक छोटी रश्‍म के दौरान दूल्‍हा बेहोश हो गया और इसके बाद कई घंटे तक ड्रामा हुआ और अंतत: लड़की विदाई नहीं हुई। लड़की से ससुराल जाने मना कर दिया और बिदाई के लिए चौखट से बाहर निकलने के बाद लड़की को पुन: घर के अंदर कर दिया गया।

यह है मामला

पिपराइच थाना क्षेत्र के हेमछापर गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान बेहोश हुए दूल्‍हे ने घंटों पंचायत के बाद वधु पक्ष का सारा सामान लौटा दिया। आपसी सामंजस्‍य से दोनों पक्षों ने एक दूसरे से रिश्‍ता खत्‍म कर लिया। हेमछापर निवासी भुआल निषाद के घर जंगलधूषण टोला हैदरगंज से बारात आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्‍न होने के बाद लकड़ी के घर परछावन की रस्‍म चल रही थी। इस दौरान दूल्‍हा बेहोश होकर गिर गया। वधु पक्ष के लोगों ने बीमारी की आशंका से दूल्‍हन की विदाई से इनकार कर दिया। तू-तू, मै-मै के बाद लड़की वाले शादी में दिया सारा सामान लड़के वालों से वापस मांगने लगे। इसे लेकर तक घंटों वर-वधु पक्ष के बीच पंचायत चली। इस बीच थाने में वर पक्ष के लोग सारा सामान लौटाने के लिए राजी हो गए। सामान लौटाने के बाद दोनों ने आपसी समझौते से रिश्‍ते को खत्‍म कर लिया।

इसे भी पढ़ें-  Rajasthan Election Result: CM के OSD ने खोले कई राज, 'अशोक गहलोत ने कांग्रेस से सिर्फ लिया, कभी दिया नहीं'