katniLatest

Katni पिपरिया सहलावन मारपीट में घायल महिला की मौत पर तनाव, चकाजाम

कटनी। जिले के ढीमरखेडा विकासखण्ड के पिपरिया सहलावन मे दो पक्षो की महिलाओ के बीच चार पांच दिन पूर्व हुई मारपीट मे गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान हुई मृत्यु पर गुस्साये ग्रामीणो ने चकाजाम कर दिया।

एस डी एम सपना त्रिपाठी और एस डी ओ पी पी के सारस्वत ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणो को समझाईश दी और विरोधी पक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

इसे भी पढ़ें-  राष्ट्रीय पैरा जूडो चैम्पियनशिप में जिले के दिव्यांग छात्रों ने राष्ट्रीय फलक पर किया कटनी का नाम रोशन