होटल पायल इन के संचालक पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक ने लगाया 20 हजार का जुर्माना
यश भारत अपडेट@आशीष शुक्ला
जबलपुर यश भारत। नगर निगम के आयुक्त श्री अनूप कुमार के निर्देशानुसार आज संभाग क्रमांक 15 सुहागी के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र राज ने होटल पायल इन के संचालक के ऊपर 20 हजार रूपये का स्पॉट फाइन कर वसूली की।
इस अवसर पर श्री धर्मेन्द्र राज ने बताया कि होटल पायल इन के संचालक द्वारा शादी की पार्टी का खाना रोड के किनारे फैक दिया गया था जो आवारा जानवरों ने खाया और बचा हुआ।
खाना नालों में चला गया जिसके कारण क्षेत्रों में प्रदूषित वातावरण निर्मित हो रहा था, स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाकर 20 हजार रूपये की राशि वसूल की गई