jabalpur

Jabalpur सालीवाड़ा गौर में चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर कल

यश भारत अपडेट@आशीष शुक्ला*

जबलपुर यश भारत। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के औपचारिक पहचान एवं चिकित्सकीय मूल्यांकन हेतु बुधवार 2 दिसंबर को शासकीय माध्यमिक विद्यालय सालीवाड़ा गौर बरेला रोड में प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मूल्यांकन शिविर आयोजित होगा।

शिविर मं शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले अमूल्यांकित छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन कर नि:शक्तता प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा। साथ ही नि:शक्तता के अनुसार उपकरण हेतु चिन्हांकन भी एलिम्को टीम द्वारा किया जायेगा।