JABALPUR में महानगरी एक्सप्रेस से 2 युवतियों को हवाला के 50 लाख रुपये के साथ पकड़ा
जबलपुर, आशीष शुक्ला। जबलपुर आरपीएफ ने महानगरी एक्सप्रेस से 2 युवतियों को कतिथ तौर पर हवाला के 50 लाख रुपए के साथ पकड़ा है।
करमचंद चौक काफी हाउस के सामने वाली गली से हवाला का रुपए रोजाना मुंबई जा रहा है। मुखबिर खबर मिलने पर आरपीएफ काफी समय से नजर रखे हुए थी।
आज जब 9.20 बजे महानगरी एक्सप्रेस आने वाली थी तभी प्लेटफार्म 1 पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कर्मियों ने दो लड़कियों को देखा।
दोनों बैग ली थी आरपीएफ को देख एक लड़की भाग गई दूसरी को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट ले गई जहां बैग खोलकर देखा तो उसमें 50 लाख रुपए रखे मिले है। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी और इनकमटैक्स वाले भी पहुच गए है। जांच जारी है।