करोना संक्रमण के चलते सागर से चेन्नई गए नोटरी अधिवक्ता का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन
सागर, आशीष शुक्ला। करोना वायरस से पीड़ित सागर के युवा नोटरी अधिवक्ता गिरीश स्वामी का चेन्नई में निधन हो गया। चेन्नई जाने से पहले उनका सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और भोपाल के निजी अस्पताल में भी उनका इलाज किया गया था।
संक्रमण के अधिक फैलने के बाद उनके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हालत बिगड़ने पर उनके फेफड़ों की रिपेयरिंग अथवा ट्रांसपलान्ट के लिए रविवार को सुबह उन्हें भोपाल से चेन्नई को एयरलिफ्ट किया गया था।
चेन्नई एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचने के बीच ही उनकी मृत्यु हो गई। इसके पहले बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय का भी फेफड़ों में संक्रमण से चेन्नई में इलाज के लिए ले जाने से पहले ही भोपाल में निधन हो गया था।
रविवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की बायरोलाजी लैब के इंचार्ज डॉ सुमित रावत के अनुसार सागर जिले में 28 नए संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण से ठीक होने पर 4 मरीजों को बीएमसी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।