जबलपुर में छेड़खानी के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या
जबलपुर। रांझी थानांतर्गत करौंदी में रेलवे लाइन के पास कुछ बदमाशों ने चाकू से गोदकर नाबालिग लड़के को मरणासन्न् कर दिया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दाैरान मौत हो गई। यह खबर पाकर रांझी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बताया गया है कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों के गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक आरोपित की जोर-शोर से तलाश कर रही है।
लड़की से छेड़खानी को लेकर विवाद:
पुलिस के अनुसार रांझी थानाक्षेत्र निवासी हिमांशु, नितिन, सूरज और लकी कुछ युवकों के साथ मिलकर बापू नगर पानी की टंकी के पास उत्पात करते रहे। इनमें से एक युवक ने एक लड़की से छेड़खानी कर दी, जिसे लेकर कालू उर्फ कृष्णा सिंह (17) निवासी रांझी ने आपत्ति जताई। तब आरोपित हिमांशु, नितिन ने साथियों के साथ मिलकर कृष्णा से विवाद करते हुए मारपीट कर दी। दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच शनिवार की शाम लकी ने फोन करके कालू उर्फ कृष्णा को समझौता करने रेलवे लाइन के पास करौंदी बुलाया। जहां कृष्णा अपने साथी राज सिंह के साथ पहुंचा, तभी बदमाशों ने मिलकर हमला कर दिया। मारपीट शुरू होते ही कृष्णा का साथी मौके से भाग गया।
हमलावर हिमांशु, नितिन, सूरज दनादन चाकू मारकर कृष्णा को लहूलुहान करके मौके से भाग गए। पुलिस ने घायल कालू उर्फ कृष्णा को बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक कृष्णा सिंह का शव पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। मेडिकल में रविवार को पोस्टमार्टम के बाद कृष्णा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।