Latest

Jabalpur Administration proceedings against “MAFIA” continue जबलपुर में माफिया के विरुद्ध कार्रवाई जारी

जबलपुर । Jabalpur Administration proceedings against “MAFIA” continue माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रविवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही में ओमती स्थित रेडीमेड वस्त्रों के शोरूम दर्जी के चौथे माले को तोड़ दिया गया ।

शो रूम की चौथी मंजिल पर 875 वर्गफीट क्षेत्र में नगर निगम से बिना स्वीकृति प्राप्त किये निर्माण किया गया था ।

अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रांझी स्वाति सूर्या, थाना प्रभारी ओमती एसडीएस बघेल, नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे ।

इसे भी पढ़ें-  Gold and Silver Price in MP वैवाहिक सीजन में सोने चांदी के ऊंचे दामों की वजह से ग्राहकी अटकने लगी

नगर निगम भवन शाखा के उपयंत्री मनीष तड़से के अनुसार शो रूम सरताज एवं अन्य के नाम पर दर्ज है ।