वाजिद खान की पत्नी ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का लगाया आरोप, कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री से पूछा यह सवाल
नई दिल्ली। वाजिद खान की पत्नी ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का लगाया आरोप, कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री से पूछा यह सवाल।
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बार पारसी लोगों के बारे में टिप्पणी की है।
असल में कंगना रनौत ने दिवंगत सिंगर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख की परेशानियों की खबर पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
कमलरुख को लेकर खबर है कि वाजिद के देहांत के बाद उन पर ससुरालवालों की तरफ से जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने का दवाब बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कमलरुख ने वाजिद के परिवार पर उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं।
उन्होंने अपने एक खत में बताया है कि वह पारसी समुदाय से आती हैं और उनके पति वाजिद मुस्लिम थे लेकिन अब उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है।
इस मामले पर कंगना ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- इस देश में पारसी सही में अल्पसंख्यक हैं। वह देश पर कब्जा करने नहीं आए थे वह तो तलाश में आए थे और उन्होंने बहुत आराम से भारत माता का प्यार मांगा था।
हमारे देश की सुंदरता, वृद्धि और आर्थिक मामलों में उनकी छोटी सी जनसंख्या ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।