CoronakatniLatest

कटनी के लिए बड़ी राहत की खबर, कोरोना के 153 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव, सिर्फ 4 मिले नये पॉजिटिव

Katni pirona updates : आईसीएमआर से राहत तो रेपिड एंटीजन टेस्ट में मिले 4 नए केस, 153 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव, 9 पेंडिंग

कटनी। पिछले चौबीस घंटे में जिले में चर लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे दो शहर तो दो ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज हैं। जानकारी के मुताबिक आज सुबह रेपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। इसमे 4 नए केस मिले हैं।

जिसमे जाग्रति कॉलोनी खिरहनी निवासी 29 वर्षीय युवक, ग्राम कछारगांव निवासी 25 वर्षीय युवक, कैमोर निवासी 35 वर्षीय महिला एवं शिवधाम गली स्टेशन रोड निवासी 53 वर्षीय पुरूष शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कल शाम आईसीएमआर जबलपुर से 153 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव होने की पुष्टि हुई है, हालांकि अभी 9 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है, जो कि आज शाम तक मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें-  Big Breaking: आलाकमान ने कमलनाथ को स्तीफ़ा देने को कहा, स्ट्रिक्ट मोड में दिखी कांग्रेस

ठंड की दस्तक के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण ने अपना असर दिखाना शुरू का दिया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है।

हर दिन औसतन आधा दर्जन कोरोना पॉजीटिव केस मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन एवं कोविड केयर सेंटरों में भर्ती करते हुए उपचार किया जा रहा है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1900 को पार कर गई है।

इसे भी पढ़ें-  Collector Avi Prasad in active mode: परीक्षा परणिामों की बेहतरी के लिए मिशन-45 के तहत कलेक्टर की अभिनव पहल, तीन हायर सेकेण्ड्री स्कूलों का किया औचक निरीक्षण