Latestमध्यप्रदेश

JABALPUR-दर्दनाक हादसा: बोलेरो व ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत चार की मौत एक गंभीर

जबलपुर यशभारत। बीती रात सिहोरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे कटनी मार्ग के उलदना तिराहा पर बोलेरो व ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत मैं बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे उपचार के लिए जबलपुर भेजा गया जहां पर उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई की दोनों गाड़ी के मौके पर प्रखंड गए बोलेरो में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बहन से बाहर निकालने के बाद अस्पताल भेजा गया।

जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद 4 को मृत घोषित कर दिया उक्त सड़क हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब बोलेरो सवार मोहास ग्राम में आयोजित एक लग्न समारोह संपन्न होने के बाद पास ही में पंचवटी ढाबा खाना खाने के लिए आए हुए थे और दुर्घटना का शिकार हो गए देर रात हुए हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने 4 युवकों को मृत घोषित कर दिया,

इसे भी पढ़ें-  Contender For MP CM Post: श‍िवराज सि‍ंह चौहान ने पहले जताया जनता का आभार फि‍र बोले मैं नहीं मुख्यमंत्री पद का दावेदार

सिहोरा के मोहसाम में दर्दनाक हादसा

मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के मोहसाम समीप एनएच 30 का है, जहाँ पर बुलेरो क्रमांक एम पी 21सी बी 0887 जबलपुर से लगुन कार्यक्रम के बाद मोहला तिराहा में एक युवक को छोड़कर सिहोरा की तरफ आ रही थी ,साथ ही कुछ लड़कों को मोहसाम छोड़ना था,तो उल्दना मोड़ से गलत साईड पर गाड़ी डाल दी ,और जबलपुर की तरफ से कटनी की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70 जी टी 2795 से दोनों की जोरदार टक्कर हो गई ,घटना में दोनों वाहनों के सामने के हिस्सों के परख्च्चे उड़ गए,तो वहीँ इस दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई,मृतको में पंकज पिता राजाराम बर्मन उम्र 24 साल निवासी मोहसाम,अरुण पिता गुलाब कोल उम्र 23 वर्ष निवासी गुनहरु ,सुरजीत सिंह पिता सूरज सिंह धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी खितौला,मोहित पिता अशोक शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी नेगवां की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है, जबकि मोहन पिता सुरेंद्र कोरी उम्र 22 साल निवासी मोहसाम की हालत नाजुक बताई जा रही है,जिसका इलाज जबलपुर में जारी है,वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल पहुँचाते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है,

इसे भी पढ़ें-  Night Safari: रालामंडल में नाइट सफारी से पर्यटकों की दूरी, सालभर में एक भी बुकिंग नहीं

मार्ग पर लगा रहा जाम
देर रात सिहोरा थाना अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना की खबर जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में दुर्घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई थी कि कुछ देर के लिए मार्ग में यातायात बाधित हो गया बाद में पुलिस द्वारा मारू को दुरुस्त करा कर पुनः सुचारु रुप से चालू कराया गया दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने दुर्घटना स्थल से ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है

इसे भी पढ़ें-  हार पर रार: इंडिया गठबंधन में फूट, जमकर बरसे अखिलेश, ममता