EntertainmentLatestमनोरंजन

कियारा आडवाणी का सिजलिंग हॉट लुक देख फेन्स हुए दीवाने, देखें फोटो

कियारा आडवाणी फैंस के साथ ही बॉलीवुड सितारों की चहेती बनती जा रही हैं। तभी तो हाल ही मे शेयर की तस्वीर में कियारा का लुक देख सबके मुंह से निकला-‘उफ्फ!’ वैसे एक बात तो है बॉलीवुड की एक्ट्रेस अब फैशन के मामले में ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हो गई हैं। तभी तो वो अक्सर उन कपड़ों में नजर आती हैं जो ज्यादा बोल्ड और अतरंगी से हों। साथ ही जिन्हें आसानी से कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। कियारा आडवाणी भी इसी राह पर हैं। अपनी आने वाली फिल्म के गाने में पहनी उनकी एक साड़ी सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रही है।

        

दरअसल, कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है।

जो उनकी आने वाली फिल्म के गाने की है। जिसमे वो मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई गोल्डन रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं। गोल्डन चमकदार शिमरी कपड़े की इस साड़ी के साथ कियारा ने मैचिंग का नूडल स्ट्राईप ब्लाउज पहना है। वहीं इसकी ड्रैपिंग स्टाइल ऐसी है जो इसे काफी ग्लैमरस लुक दे रही है।

इसे भी पढ़ें-  Murder Of Rajput Karni Sena President: राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या, 2 आरोपी हुए फरार

        

कियारा इस गोल्डन साड़ी में काफी सिजलिंग नजर आ रही हैं। हमेशा सिंपल और एलिगेंट लुक में रहने वाली कियारा का ये लुक देख फैंस दीवाने हो रहे हैं। वहीं कियारा ने इस गोल्डन साड़ी के साथ किसी भी तरह की एक्सेसरीज कैरी नहीं की है। जिसकी वजह से ये पूरी साड़ी सारी लाइमलाइट चुरा रही है।

इसे भी पढ़ें-  IND vs SA T20I Series Schedule 10 दिसंबर से तीन मैचों की T20 सीरीज, जानिए कहां होंगे मैच तथा Live Streaming

        

वहीं कियारा ने अपने मैट मेकअप और न्यूड शेड की लिप कलर के साथ इस लुक में और चार चांद लगा दिया है। कियारा ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की उनके फैंस जमकर कमेंट करने लगे। यहीं नहीं मनीष मल्होत्रा से लेकर बॉलीवुड और मेकअप आर्टिस्ट भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। जिसमें से तो कईयों ने लिखा उफ्फ! हालांकि ये पहला मौका नहीं था जब कियारा की साड़ी के लोग दीवाने हुए हों।

इसे भी पढ़ें-  MP Politics News Live Update: मध्यप्रदेश के ये दो सांसदों ने दिया स्तीफा, इस दिन मिल सकता है एमपी को नया मुख्यमंत्री

        

इससे पहले फिल्म की प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार के साथ दिल्ली पहुंची कियारा ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट अर्पिता मेहता की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। जिसके साथ वो अपनी परफेक्ट फिगर फ्लांट करते दिखीं थीं। तब भी कियारा के लुक और स्टाइल ने लाइमलाइट चुराई थी।