कटनी उप जेल से अस्पताल ले जाते बंदी की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
कटनी। रीठी के ग्राम उमरिया निवासी रामप्रसाद लोधी की कटनी जेल से जिला अस्पताल इलाज को ले जाते समय हुई मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि बीते ढेड़ वर्ष पूर्व रामप्रसाद लोधी अपनी बहू की हत्या के मामले में जेल में बंद था, जिसका कुछ दिनों से स्वाथ्य खराब था।
आज कटनी जेल से जिला चिकित्सालय इलाज हेतु ले जाते समय अस्पताल पहुचने के पहले मौत हो गई शव का आज शाम पोस्टमार्टम किया गया तथा शव को पंच नामा कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया। मामले की जांच की जा रही हैं