सुशील मोदी को BJP ने दिया प्रमोशन, बनाए गए राज्यसभा के उम्मीदवार
पटना आखिरकार बिहार के उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद बीजेपी ने सुशील मोदी का प्रमोशन करना तय कर लिया है। सुशील मोदी अब राज्यसभा के रास्ते केंद्र में जा सकते हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने सुशील मोदी को अपना राज्यसभा का उम्मीदवार चुन लिया है। बीजेपी ने सुशील मोदी को राज्यसभा का उम्मीदवार बना कर एक तीर से दो निशाने लगाए हैं।
राज्यसभा की यह वो सीट है, जो रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी। लेकिन चिराग के बिहार चुनाव में अलग लड़ने के बाद शायद बीजेपी ने लोजपा को भी किनारे लगा दिया है। अगर ऐसा नहीं होता तो यह सीट लोजपा के खाते में जानी चाहिए थी। इस तरह से बीजेपी ने सुशील मोदी को एक तरह से प्रमोट कर दिया है और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी का डिमोशन हो गया है।