jabalpurLatest

Jabalpur: हाईवा व बस में जबरदस्त भिड़ंत 11 घायल दो गंभीर*

जबलपुर यशभारत। बीती रात तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेघ ढाबा के पास हाईवा एवं बस में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत होने के कारण 13 लोग घायल हो गए जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया पुलिस ने हाईवा चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दुर्घटना को विवेचना में लिया है।

देर रात हुई इस सड़क दुर्घटना के संबंध में तिलवारा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा से चलकर नागपुर जाने वाली शुक्ला ट्रैवल्स की यात्री बस रात 1:20 पर जैसे ही मेघ ढाबा के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे एक हाईवा चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए यात्री बस को जबरदस्त टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें-  Anju Return: पाकिस्तान से 5 महीने बाद भारत लौटी अंजू, PAK नागरिक से की है शादी

इस दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई दुर्घटना में बस का चालक 45 वर्षीय शशिकांत उपाध्याय पिता मनी महेश उपाध्याय एवं बस में सवार यात्री 52 वर्षीय रमेश रजक पिता राम किशोर रजक को गंभीर रूप से चोट आने के कारण इनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें-  Big Breaking कटनी एसपी आफिस में आरक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास

शेष अन्य 11 यात्रियों को मामूली चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उनको रवाना कर दिया गया है दुर्घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने हाईवा चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें-  LIVE MP Exit Poll 2023 Update: आजतक एक्सिस माय इंडिया सर्वे में भाजपा पर सीटों की बरसात 162 BJP, 90 पर Congress