katniLatest

कटनी के बिलहरी में करंट से 8 बंदरों की मौत

कटनी। बिलहरी बस स्टेंड के समीप स्थित एक खेत में धमाचौकड़ी मचा रहे आधा दर्जन से अधिक बंदरों की करेंट लगने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। एक साथ लगभग 8 बंदरों की करेंट लगने से मौत होने की जानकारी लगने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

बताया जाता है कि बिलहरी बस स्टेंड के समीप स्थित एक खेत में धमाचौकड़ी मचाते हुए एक बंदर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर शोर मचाना शुरू किया तो उसके साथी बंदर उसे बचाने पहुंच गए और एक-एक करके वो भी करेंट की चपेट में आते गए। जिसके कारण करेंट की चपेट में आकर एक साथ 8 बंदरों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बंदर की धमाचौकड़ी से परेशान होकर लोग अक्सर वन विभाग को शिकायत देकर बंदरों को पकड़ कर जंगलों में छोड़े जाने की मांग करते रहते हैं लेकिन विभाग कभी भी इन शिकायतों की ओर ध्यान नहीं देता और रिहायसी इलाकों में धमाचौकड़ी मचाने वाले ये बंदर अक्सर ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-  IMD Alert: इन जिलों में गिरेगा पारा, मिचौंग तूफान का असर, जबलपुर में होगी वर्षा