श्रीनगर हाईवे पर दर्दनाक सडक़ हादसा, सीआरपीएफ के सात जवान घायल
जम्मू: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर खेरी के पास एक दर्दनाक सडक़ हादसे में सात लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक टवेरा अनयिंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ में सवार सीआरपीएफ की 98 बटालियन सात जवान बुरी तरह से घायल हुए हैं।
पुलिस ने घायलों को निकालकर उधमपुर जिला अस्पताल पहुंचाया है जिनमें से गंभीर लोगों को जम्मू मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान नरेश कुमार, पुष्पेंन्द्र, नरेश, कुलदीप, सतबीर सिंह और लक्ष्मण के रूप में हुई है। इन सभी की जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से ट्रेन थी।
You must log in to post a comment.