जंगल से भटक कर बस्ती में घुसे एक हाथी की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
जबलपुर। शहर में बरगी नगर के जंगलों से हाथियों (Elephants) की ऐसी तस्वीरें आई हैं जो आपका दिल दहला सकती हैं। जानकारी के मुताबिक यहां के जंगलों में एक हाथी मृत मिला है। आशंका जताई जा रही है कि गांव वालों ने ही इलाकों में घूम रहे जंगली हाथियों पर गांव वालों ने ही कहर बरपाया है, जिसमें इस हाथी की मौत हो गयी।
ऐसा इसलिए क्योंकि ये हाथी बस्तियों में घुसकर गांव वालों की फसल और मकानों को नुकसान पहुंचाते हैं। बताया जा रहा है कि हाथी ग्राम पंचायत मुहास के पास जंगल में मरा मिला है। खबर मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू की।
बीते कई दिनों से जबलपुर के नज़दीक बरगी नगर के कई ग्रामीण हिस्सों में 4-5 दिन से जंगली हाथियों का एक जोड़ा घूम रहा था। जिससे गांव वाले दहशत में थे। हाथियों के नुकसान पहुंचाने के कारण माना जा रहा है कि गांव वालों ने ही हाथी को मारा है। फिलहाल हाथी की मौत के कारण की जांच की जा रही है।