जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने की सतर्कता बरतने की अपील
जबलपुर – कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गुरुवार 26 नवम्बर की ब्रीफिंग में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये नागरिकों से और अधिक सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि इस समय यदि हम कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर सके तो संक्रमण को और फैलने से रोक सकेंगे । श्री शर्मा ने दुकानदारों से भी आग्रह किया कि वे न केवल खुद मास्क पहने बल्कि आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिये प्रेरित करें।
दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी बनाये रखने की व्यवस्था भी करें और सेनिटाइजर भी रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकान संचालक अथवा ग्राहक या कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया जायेगा तथा एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।
श्री शर्मा ने ठण्ड के दौरान बुजुर्ग और बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध करते हुये कोरोना से उनकी सुरक्षा के लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे वृद्धजन सुरक्षा अभियान में सहभागिता निभाने की अपील भी नागरिकों से की।
You must be logged in to post a comment.