JABALPUR: ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर, महिला की मौत, 2 गम्भीर
जबलपुर, आशीष शुक्ला। अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदा बाईपास में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में सवार 3 लोगों को जोरदार टक्कर मार दीl जिससे मौके पर ही बाइक में सवार महिला की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल घायल दो व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना रात 8:00 बजे की है करौंदा बाईपास से जबलपुर की ओर आ रहे 10 चक्का ट्रक ने बाइक से जबलपुर से करौंदा की ओर जा रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक में सवार महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल व्यक्ति गोरा बाजार क्षेत्र के बताए जा रहे।