CoronajabalpurLatest

जबलपुर में फिर फूटा कोरोना बम, 24 घण्टे में मिले 85 नये मरीज

जबलपुर, आशीष शुक्ला जबलपुर में दिवाली के बाद से कोरोना फिर से अपने पैर पसारता नजर आ रहा है मगर बीते करीब 1 माह बाद आज कोरोना के 85 नये मरीज मिलने से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए गए हैं।

अच्छी बात यह है कि कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 26 नवम्बर को 57 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है ।

वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 768 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 85 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 57 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 095 हो गई है और रिकवरी रेट 93.17 प्रतिशत हो गया है।

इसे भी पढ़ें-  Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र किया वितरित, सरकारी विभागों-संगठनों में मिलेगी नौकरी

कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 85 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 055 हो गई है।

बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 221 ही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 739 हो गये हैं। आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 766 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

इसे भी पढ़ें-  Gold and Silver Price in MP वैवाहिक सीजन में सोने चांदी के ऊंचे दामों की वजह से ग्राहकी अटकने लगी