बड़ी वारदात: अनूपपुर के जैतहरी में भाई ने अपने सगे भाई-भाभी और भतीजे को जिंदा जलाने के बाद फांसी लगाई, 4 की मौत
अनूपपुर। भाई ही भाई के न रहा कलयुग में यह कहावत चरितार्थ हुई अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धनगवां में। यहां एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें दीपक नामक युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण बीती रात करीब 1:30 से 2:00 के बीच अपने ही सगे भाई-भाभी और दो बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया है और उसके बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली है।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि आरोपी मृतक दीपक विश्वकर्मा का अपने भाई से विवाद था, आए दिन इस झगड़े से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था,बीती रात करीब 1:30 बजे के आसपास जब उसका भाई- भाभी ,भतीजी और भतीजा सब सो रहे थे,
उसी दौरान उसने उन सब को आग के हवाले कर दिया भाई ओंकार विश्वकर्मा उम्र 35 साल,भाभी कस्तूरिया विश्वकर्मा तथा 17 साल की भतीजी और एक 5 साल का भतीजा था, जिसमें से 3 की मौके पर मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है ,जिसे जैतहरी से अनूपपुर और फिर शहडोल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई और उसने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.