Latest

Good news for girls: स्कॉटलैंड बना मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद मुफ्त देने वाला पहला देश,

Good news for girls: स्कॉटलैंड बना मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद मुफ्त देने वाला पहला देश बना । स्कॉटलैंड की संसद ने महिलाओं के लिए उनकी स्वच्छता से जुड़े उत्पादों को मुफ्त बांटने के लिए एक कानून पारित किया है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कई चैरिटी संस्थाएं कह रही हैं कि महामारी के दौरान ‘पीरियड पावर्टी’ बढ़ रही है।

कानून के पास होते ही स्कॉटलैंड मासिक धर्म से जुड़े उत्पादों को मुफ्त में देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।

इसे भी पढ़ें-  Exit Poll Result Live Updates: राजस्‍थान में बन सकती है कांग्रेस की सरकार, भाजपा भी कम नहीं

स्कॉटिश संसद ने सर्वसम्मति से पीरियड प्रोडक्ट्स बिल के पक्ष में मतदान किया, इससे सार्वजनिक भवनों में सेनेटरी उत्पादों तक मुफ्त पहुंच एक कानूनी अधिकार बन गया है।
मतदान के पहले संसद की सदस्य मोनिका लेनॉन ने कहा कि हम सभी सहमत हैं कि किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए कि उनका अगला टैम्पॉन या सेनेटरी पैड दोबारा कहां से मिलने जा रहा है। अप्रैल 2019 में लेनॉन ने ही इस बिल को संसद में पेश किया था।

इसे भी पढ़ें-  जिला अधिवक्ता संघ कटनी के निर्वाचन की अधिसूचना जारी, 21 दि‍संबर को मतदान

कानून के तहत मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद को सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों, शौचालयों और फार्मेसियों में भी रखा जाएगा।

महिलाओं और युवतियों के लिए तय जगहों पर टैम्पॉन और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे और महिलाएं इन वस्तुओं को मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगी।

 

इसे भी पढ़ें-  Exit Poll Result Live Updates: मध्‍यप्रदेश में 3 में से 2 एग्जिट पोल पर BJP की सरकार, 1 में कांटे की टक्कर